Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूर्व बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन की हत्या
कराकस , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (09:36 IST)
FILE
कराकस। पूर्व बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन अंतोनियो सरमेना का उसके अपने देश वेनेजुएला में अपहरण कर उसे मार डाला गया।

स्थानीय पुलिस प्रमुख एलिसियो गुजमेन ने बताया कि 1990 के दशक में डब्ल्यूबीए सुपर बैंटमवेट और फेदरवेट चैम्पियन रह चुके सरमेनो की मंगलवार को मिरांडा राज्य में एक सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी गई।

गुजमेन ने बताया कि सरमेना तथा उसके अन्य संबंधियों का सोमवार की रात पूर्वी कराकस के पड़ोस में ला अरबिना के समीप अपहरण कर लिया गया था। जब अपहरणकर्ताओं ने पेट्रोल भरवाने के लिए कार रोकी तो सरमेना के परिजन किसी तरह भाग निकले। लेकिन सरमेना नहीं भाग पाया। 44 वर्षीय सरमेना ने वर्ष 2006 में बॉक्सिंग से सन्यास लिया था।

सरमेना से पहले, जनवरी के शुरू में लोकप्रिय सोप ऑपेरा अभिनेत्री और पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर की हत्या की गई थी। लुटेरों ने 29 वर्षीय स्पीयर और उनके पूर्व पति थॉमस हेनरी बेरी को राजमार्ग पर एक सुनसान जगह पर मार डाला था। तब यह जोड़ा कार से अपनी 5 साल की बिटिया के साथ राजधानी लौट रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi