Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेस-भूपति, बोपन्ना-कुरैशी दूसरे दौर में

हमें फॉलो करें पेस-भूपति, बोपन्ना-कुरैशी दूसरे दौर में
न्यूयॉर्क , बुधवार, 31 अगस्त 2011 (18:38 IST)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कड़े संघर्ष में मंगलवार को इसराइल की शाहर पीर से 7-6, 3-6, 1-6 से हारकर यूएस ओपन से बाहर हो गई लेकिन पुरुष युगल में लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

चौथी वरीयता प्राप्त पेस भूपति की जोड़ी ने यूक्रेन के अलेक्सांद्र डोलगोपोलोव और स्पेन के अल्बर्ट रामोस की जोड़ी को एक घंटे 25 मिनट में 7-6, 6-4 से हराया जबकि पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और कुरैशी ने अमेरिकी जोड़ी राबी गिनेप्री और राइन विलियम्स को एक घंटे 18 मिनट में 6-1, 2-6, 6-2 से हराया।

सानिया आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लेम टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हुई है। गैर वरीयता प्राप्त सानिया ने 23 वीं सीट इसराइली खिलाड़ी से पहला सेट टाईब्रेक में जीत लिया था लेकिन अगले दो सेट में वह समर्पण कर गई।

सानिया ने पहले सेट का टाईब्रेक 7-5 से जीता। तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय खिलाड़ी पहले राउंड में हारने का गतिरोध तोड़ देगीं लेकिन इसके बाद कई डबल फाल्ट और बेजा भूलों ने सानिया के खेल की लय बिगाड़ दी।

भारतीय खिलाड़ी ने मैच में नौ डबल फाल्ट और 49 बेजां भूलें की जबकि शाहर पीर ने चार डबल फाल्ट और 36 बेजां भूलें की। इसराइली खिलाड़ी ने 13 में से सात ब्रेक अंकों को भुनाया। सानिया आठ में से तीन ब्रेक अंक ही भुना सकी। शाहर पीर ने दो घंटे 11 मिनट में यह मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi