भारत के प्रकाश अमृतराज और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को उम्मीद है कि यदि उनकी रैंकिंग में उछाल हुआ तो उनकी यह जोड़ी लंबे समय तक बरकरार रहेगी।
अमृतराज और कुरैशी की जोड़ी अपने तीसरे टूर्नामेंट में रविवार को यह जोड़ी महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी के हाथों 6-4, 5-7, 7-6, 6-0 से हारकर विम्बलडन के पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में पहुँचने से चूक गई थी।
इस जोड़ी को विम्बलडन के अंतिम ।6 में पहुँचने के बाद अपनी रैंकिंग में उछाल की उम्मीद है। अमृतराज ने कहा कि हमने एक टीम के रुप में दो हफ्ते तक खेला। मेरा मानना है कि हमें इस जोड़ी को बहुत आगे ले जाना है और निश्चित रुप से हम भविष्य में जोरदार धमाके करेंगे।
विम्बलडन शुरु होने से पहले कुरैशी की रैंकिंग 85 थी जबकि अमृतराज 145 वें स्थान पर थे। पिछले पखवाड़े के प्रदर्शन के बारे में कुरैशी ने कहा कि उनके जोड़ीदार की रैंकिंग 100 के आसपास पहुँच सकती है। कुरैशी ने कहा कि मुझे अपने जोड़ीदार पर गर्व है। पिछले दो हफ्ते के दौरान मेरे आत्मविश्वास में काफी बढोतरी हुई है।