प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब लीवरपूल को रास आया भारत
नई दिल्ली , शनिवार, 1 मार्च 2014 (15:15 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों में से एक लीवरपूल भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए यहां भविष्य में मैच खेलना चाहता है। लीवरपूल फुटबॉल क्लब के निदेशक (बिक्री) ओली डेल ने प्रमुख स्मार्ट मोबाइल फोन ब्रांड जोलो के साथ तीन वर्ष के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह घोषणा की। समझौते पर हस्ताक्षर ब्रिटेन स्थित मेंलवुड ट्रेनिंग ग्राउंड पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किए गए। जोलो की ओर से उसके बिजनेस प्रमुख सुनील रैना ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। संवाददाता सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस से जोड़ा गया जहां लीवरपूल के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रॉबी फाउलर मौजूद थे। ओली डेल ने इस अवसर पर सवालो के जवाब में कहा लीवरपूल भारत में दिल्ली या कोलकाता में कहीं निकट भविष्य में मैच खेलना चाहता है, जिसे इस देश में इस खेल को और बढ़ावा मिलेगा। डेल ने कहा फुटबॉल भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लीवरपूल के आने से भारत में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को नया जोश मिलेगा। इस करार के साथ जोलो भारत, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश में लीवरपूल के लिए आधिकारिक क्षेत्रीय मार्केटिंग पार्टनर बन गया है। लीवरपूल की स्थापना 1892 में की गई थी और इस क्लब में 18 लीग खिताब, सात एफए कप, सात लीग कप, पांच यूरोपियन कप, तीन यूएफा कप, तीन यूरोपियन सुपर कप और 15 चैरिटी शील्ड जीती है। दिल्ली स्थित प्रेस कांफ्रेस में मौजूद रॉबी फाउलर ने कहा कि भारत में फुटबॉल का क्रेज काफी तेजी से बढ रहा है और यहां फुटबॉल प्रशंसको की अच्छी खासी संख्या है। उन्हें यहां आकर काफी खुशी महसूस हो रही है। भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के प्रयासो के तहत 2017 में यहां फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की 2015 और 2016 में भारत में विश्व क्लब चैपियनशिप कराने की भी योजना है। (वार्ता)