भारत अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में एक पायदान फिसलकर 145 वें स्थान पर आ गया। इस समय सैफ चैंपियनशिप और एएफसी चैलेंज कप की तैयारी में जुटे भारत को एशियाई देशों के बीच 27वाँ स्थान हासिल है।
अफ्रीकन नेशंस कप का मेजबान घाना 29 पायदानों की जबर्दस्त छलाँग लगाकर 14वें नंबर पर है।
इसके साथ ही घाना अफ्रीकी देशों के बीच शीर्ष पर पहुँच गया है। टूर्नामेंट के फाइनल में मिस्र से पराजित कैमरून आठ पायदानों की तरक्की के साथ 17वें नंबर पर है। मिस्र का घाना, कैमरून और आइवरी कोस्ट के नीचे 29वाँ स्थान है। दक्षिण अमेरिका और योरप में पिछले माह कुछेक अंतरराष्ट्रीय मैच ही होने के कारण शीर्ष की नौ टीमों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। मगर यूनान 11वें से 10वें स्थान पर पहुँच गया।
पिछली रैंकिंग में 10वें नंबर की टीम क्रोएशिया अब 12वें स्थान पर है। एशियाई देशों में जापान को पहला, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा और ईरान को तीसरा स्थान हासिल है।