Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेडरर, ड्यूकोविच वीनस अंतिम आठ में

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेडरर, ड्यूकोविच वीनस अंतिम आठ में
मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (20:04 IST)
शीर्ष वरीयताता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँचे, जबकि वीनस विलियम्स और अन्ना इवानोविच ने अंतिम आठ में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी।

12 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने चेक गणराज्य के 13वीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डीच को एक घंटे 59 मिनट में 6-4, 7-6, 6-3 से मात दी। अगले दौर में वह 12वें नंबर के अमेरिकी के जेम्स ब्लैक से भिड़ेंगे, जिन्होंने चौथे दौर में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-3, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

फेडरर को तीसरे दौर में मुकाबले में सर्बिया के जांको तिपसरेविच के खिलाफ लगभग साढ़े चार घंटे तक जूझना पड़ा था, जिसके मुकाबले यह मैच काफी आसान रहा। मैच के बाद फेडरर ने कहा कि तिपसरेविच के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद मैं इस नतीजे से काफी संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि थामस अच्छा खेल रहे थे और वह हमेशा से ही किसी भी सतह पर खतरनाक खिलाड़ी रहे हैं और यह उनके लिए दुभाग्यशाली है लेकिन मैं खुश हूँ और उम्मीद है कि आगे भी जीतता रहूँगा।

पुरुष युगल के चौथे दौर के एक अन्य मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक ड्यूकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के 19वें वरीयता वाले लेटन ैविट के अभियान को थाम दिया। ड्यूकोविच ने दो घंटे 26 मिनट चले मुकाबले में 7-5, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।

छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस विलियम्स को पोलैंड की क्वालीफायर मार्ता दोमाचोवस्का ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने अनुभव के बूते पर 6-4, 6-4 से मैच जीत लिया।

क्वार्टर फाइनल में वीनस को इवानोविच की चुनौती से निपटना होगा। इस सर्बियाई खिलाड़ी ने डेनमार्क की कैरोलीन वोजनियाकी को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 से बाहर का रास्ता दिखाया।

पुरुष वर्ग के चौथे दौर में स्पेन के पाँचवें वरीयता डेविड फेरर ने 22वीं वरीयता प्राप्त हमवतन जुआन कार्लोस फरेरो को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 7-5, 3-6, 6-4, 6-1 से मात दी। फेरर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ड्यूकोविच की चुनौती का सामना करेंगे। रफेल नडाल जार्को नीमिनेन मिखाइल यूज्नी और जो विल्फेड सोंगा पहले ही अंतिम आठ में प्रवेश कर चुके हैं।

महिला एकल में पोलैंड की एग्निएजका रदवांस्का ने उलटफेर करते हुए 14वीं वरीयता रूस की नादिया पेत्रोवा को तीन सेट में 1-6, 7-5, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अगले दौर में रदवांस्का का सामना नौवीं वरीयता डेनिएला हंतुचोवा से होगा, जिन्होंने 27वीं वरीयता रूस की मारिया किरिलेंको को एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 1-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेनिन, मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स और येलेना यांकोविच पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकी हैं। दोमाचोवस्का के खिलाफ मैच में वीनस दाएँ पैर की जाँघ में काफी पट्टी बाँधकर खेली लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ भी गंभीर नहीं है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने में नाकाम रहने वाली वीनस ने कहा कि मैं पहले भी यहाँ खिताब के करीब पहुँची थी लेकिन मेरी छोटी बहन सेरेना ने मुझे इससे दूर कर दिया था। उन्होंने कहा एकल खिताब जीतना सपना सच होने के समान है लेकिन मैं अन्ना का काफी सम्मान करती हूँ और उन्हें हलके में नहीं ले रही हूँ।

अन्ना इवानोविच ने कहा कि वह वीनस से बदला लेने को तैयार हैं जिन्होंने पिछले दो ग्रैंड स्लैम (अमेरिकी ओपन और विम्बलडन) उन्हें मात दी थी। इवानोविच ने कहा पिछले दो ग्रैंड स्लैम में मुझे उनके हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन अब बदला लेने का समय आ गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi