फेडरर बने फ्रेंच शैंपेन के ब्रांड एंबेसडर
नई दिल्ली , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (22:25 IST)
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अब एक फ्रांसीसी शैंपेन का प्रचार करते नजर आएंगे।फ्रांसीसी शैंपेन कंपनी ने फेडरर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। टेनिस खिलाड़ी मार्च, 2013 में ब्रांड के आगामी विज्ञापनों में भी नजर आएंगे। फेडरर भी अपनी इस नई भूमिका से बेहद उत्साहित हैं।फेडरर ने कहा, मैं इस ब्रांड से जुड़कर बेहद खुश हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मुझे इस ब्रांड के प्रचार के लिए चुना गया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है और मेरे लिए इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है। (वार्ता)