Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्राजील की और मदद करना चाहते हैं रॉबिन्हो

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्राजील की और मदद करना चाहते हैं रॉबिन्हो
जोहानसबर्ग , बुधवार, 30 जून 2010 (18:46 IST)
FILE
दक्षिण अफ्रीका में चल रहे फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में अपने अब तक के प्रदर्शन से असंतुष्ट ब्राजील के स्टार खिलाड़ी रॉबिन्हो का मानना है कि अपनी टीम को छठा विश्व खिताब दिलाने के लिए उन्हें अपने खेल के स्तर को और उठाना होगा।

मैदान पर अच्छा खेल दिखाने और चिली के खिलाफ सोमवार को ब्राजील की 3-0 से जीत वाले मैच में इस विश्व कप का अपना पहला गोल दागने वाले रॉबिन्हो का कहना है कि वह अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और टूर्नामेंट के अंतिम चरण के मैचों में अपने खेल में और सुधार करना चाहते हैं।

इस स्ट्राइकर ने कहा कि मैं गोल करके खुश हूँ, लेकिन मेरा मानना है कि मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूँ। मैं जानता हूँ कि मुझे बेहतर खेलना होगा। ब्राजील प्री-क्वार्टर फाइनल में चिली को हराकर अंतिम आठ में पहुँच गया है और सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए उसका अगला मुकाबला शुक्रवार को हॉलैंड से होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi