Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत फीफा रैंकिंग में 151वें स्थान पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत फीफा रैंकिंग में 151वें स्थान पर
नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (22:31 IST)
भारत अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा की ताजा रैंकिंग में आश्चर्यजनक रूप से 11 स्थानों की छलाँग लगाते हुए 151वेंवें स्थान पर आ गया है।

रैंकिंग में सुधार पर आश्चर्य इसलिए है कि ताजा रैंकिंग में ओएनजीसी नेहरू कप में खेले जा रहे मैचों के नतीजे शामिल नहीं हैं। नेहरू कप में भारत ने कंबोडिया पर 6-0 की धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से शिकस्त दी है।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ एएफसी की रैंकिंग में भारत ने छह स्थानों का सुधार किया है और 26वीं पायदान पर आ गया है।

पाँच देशों की नेहरू कप प्रतियोगिता में खिताब के प्रबल दावेदार मानी जा रही सीरिया एक स्थान चढ़कर दूसरे 112वें पर पहुँच गई है, जबकि किर्गिजस्तान एक स्थान फिसलकर 53वें स्थान पर है। कंबोडिया और बांग्लादेश भी तीन और चार पायदान फिसलकर क्रमश: 173वें और 176वें स्थान पर हैं।

फीफा रैंकिंग में ब्राजील शीर्ष पर है, जबकि उसकी परंपरागत प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना की टीम 7 अंक पिछड़कर दूसरे स्थान पर है विश्व चैम्पियन इटली तीसरे स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi