भूपति दुबई एटीपी के क्वार्टर फाइनल में
दुबई , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (17:13 IST)
दुबई। टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और उनके जोड़ीदार डेनिस इस्तोमिन ने दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के शुरुआती राउंड में यहां ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराक और रोमानिया के फ्लोरिन मार्जिया की जोड़ी को हरा दिया।भूपति ने उज्बेकिस्तान के इस्तोमिन के साथ मिलकर ओलिवर-फ्लोरिन की जोड़ी को 1 घंटे 29 मिनट में 4-6, 6-3, 16-14 से हरा दिया।भूपति-इस्तोमिन की जोड़ी स्पर्धा के अंतिम 8 में पहुंच गई है। (भाषा)