फोर्स इंडिया को गीले टैक के अनुकूल टायरों के साथ प्रयोग का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसके ड्राइवर एड्रियन सुतिल और जियानकार्लो फिसिचेला रविवार को यहाँ बारिश के कारण रद्द मलेशिया ग्राँप्री में क्रमशः 17वें और 18वें स्थान पर रहे।
वर्ष 1991 में ऑस्ट्रेलियाई ग्राँप्री के बाद यह पहला मौका है, जब बारिश और तूफान के बाद रेस के लैप घटाने पड़े और आधे अंक दिए गए।
बादलों के बीच जब रेस शुरू हुई तो फोर्स इंडिया ने बारिश की आशंका के कारण गीले ट्रैक के अनुकूल टायरों का सहारा लिया, लेकिन अगले 30 मिनट तक बारिश नहीं हुई और फिसिचेला को टायर बदलने के लिए पिट में लौटना पड़ा।
सुतिल ने भी टायर बदले, लेकिन 31 लैप के बाद जब रेस निलंबित की गई तो वे पिट में थे।