Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महारानी के सामने मुरे की रॉयल जीत

इसनर ने रिकॉर्ड 11 घंटे और 5 मिनट में मैच जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें महारानी के सामने मुरे की रॉयल जीत
लंदन , शुक्रवार, 25 जून 2010 (01:30 IST)
WD
ब्रिटेन के चौथे वरीयता प्राप्त एंडी मुरे ने 33 साल बाद विम्बलडन देखने के लिए पहुँची महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सामने गुरुवार को शाही अंदाज में जीत दर्ज करके इस ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि अमेरिका के जॉन इसनर अंतत: टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच जीतने में सफल रहे।

मुरे ने 1977 के बाद पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब पहुँची महारानी का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और फिनलैंड के जार्को नेमीनेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। वह अगले दौर में 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जाइल्स सिमोन से भिड़ेंगे, जिन्हें यूक्रेन के इलिया मार्चेंको के हटने से वॉकओवर मिला।

महारानी की मौजूदगी के अलावा इसनर और निकोलस माहुत के बीच पांच सेट तक चले ऐतिहासिक मैच ने दिन को यादगार बनाया।

फ्रांस के क्वालीफायर माहुत और 23वें वरीय इसनर के बीच मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे। दोनों गुरुवार को जब कोर्ट पर उतरे तो पाँचवें सेट में 59-59 से बराबर चले रहे थे। दोनों के बीच बुधवाजब शुरू हुआ, मैच 10 घंटे के खेल के बाद अंधेरे के कारण स्थगित कर दिया गया था।

इसनर ने अंतत: मैच 11 घंटे और 5 मिनट के रिकॉर्ड समय में 6-4, 3-6, 6-7, 7-6, 70-68 से जीता। उन्होंने 2004 फ्रेंच ओपन में फैब्रिस संतोरो और उनके हमवतन फ्रांस के आर्नाड क्लेमेंट के बीच 6 घंटे और 33 मिनट चले मैच का रिकॉर्ड तोड़ा।

इस मैच में दौरान एक मैच में सर्वाधिक गेम का रिकॉर्ड भी टूटा, जो एकल में 112 जबकि युगल में 122 गेम का था। इसके अलावा दोनों ने मैच में 'एस' जमाने का सैकड़ा भी पूरा किया और 2009 में क्रोएशिया के इवो कालरेविच के मैच में 78 'एस' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

उधर महिला वर्ग में मारिया शारापोवा ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई। रूस की 16वीं वरीय खिलाड़ी ने रोमानिया की इयोना रालुका ओलारू को 6-1, 6-4 से पराजित किया।

शारापोवा के अलावा पोलैंड की सातवीं वरीय अग्निस्का राडवान्स्का ने इटली की अल्बर्टा ब्रियान्ती को 6-2, 6-0, इटली की दसवीं वरीय फ्लेविया पेनेटा ने रोमानिया की मोनिका निकोलेसु को 6-1, 6-1 और बेलारूस की 14वीं वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने सर्बिया की बोजाना योवानोवस्की को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

चीन की झी झेंग हालांकि उलटफेर का शिकार हो गई। इस 23वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को चेक गणराज्य की पेट्रा किवीटोवा ने 6-4, 2-6, 6-2 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में जर्मनी के टोबियास कामके ने इटली के आंद्रियास सेपी को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi