इंटरनेशनल ओलिम्पिक कमेटी (आईओसी)ने गुरुवार को कहा कि कमेटी अगस्त में तय करेगी कि महिला बॉक्सिंग को 2012 के लंदन ओलिम्पिक खेलों में शामिल किया जाए या नहीं। विदित हो कि खेल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ने इसे ओलिम्पिक में शामिल किए जाने का अनुरोध किया है।
आईओसी ने कहा है कि यह इंटरनेशनल अमेच्योर बॉक्सिंग एसोशिएशन (एआईबीए) के अनुरोध पर विचार करेगी और अपने कार्यकारी बोर्ड को अपनी अनुशंसा भेजेगी जिसकी बैठक बर्लिन में होगी।
आईओसी की महिला प्रवक्ता इम्मेनुएल मोरो ने कहा कि हाल ही में हमें एआईबीए से महिला बॉक्सिंग को 2012 के खेलों में शामिल करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। उनका कहना था कि प्रोग्राम कमीशन इस अनुरोध पर विचार करेगा और आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को अपनी अनुशंसा भेजेगा।
कार्यकारी बोर्ड अगस्त में इस खेल को शामिल करने या ना करने पर कोई फैसला लेगा और दिसंबर में कोटा पर विचार किया जाएगा। पिछले समय में इस खेल को आईओसी ने इस आधार पर शामिल करने से इनकार कर दिया था कि इसकी वैश्विक अपील बहुत सीमित है। साथ ही यह भी कहा गया था कि इसे आईओसी के सत्र के स्वीकृति नहीं है क्योंकि यह खेल पहले से ही ओलिम्पिक प्रोग्राम में शामिल है।
वर्ष 2005 में एआईबीए के ऐसे ही अनुरोध को ठुकरा दिया गया था क्योंकि तब आईओसी का कहना था कि महिलाओं की इस स्पर्धा से प्रोग्राम को कोई अतिरिक्त मूल्य बर्द्धन (वैल्यू एडीशन) नहीं होगा।
खेल को कहा गया था कि यह अपने खेल अधिकारियों की गुणवत्ता को सुधारे क्योंकि वर्ष 2004 में एथेंस ओलिम्पिक खेलों के दौरान कई विवादास्पद फैसलों के बाद आईओसी ने तब तक के लिए भुगतान रोक दिए थे जब तक वाँछित परिवर्तन नहीं किए गए।
हालाँकि आईओसी की इस बात के लिए आलोचना की गई है कि इसने 2010 के विंटर ओलिम्पिक खेलों से महिलाओं की स्कीइंग को छोड़ दिया गया है।