ब्रिटेन के एंडी मुरे ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-2, 7-5 से हराकर मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीतने के साथ ही इस वर्ष अपना तीसरा खिताब हासिल किया।
विश्व के चौथे नंबर के इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले के दूसरे सेट में लगातार पाँच गेम अपने नाम करते हुए विश्व के तीसरे नंबर के जोकोविच को हराया।
वर्ष 2007 के चैम्पियन जोकोविच दूसरे सेट में 5-3 से आगे चल रहे थे, लेकिन पाँचवें 'डबल फाल्ट' से वह मुरे के शॉटों का कोई जवाब नहीं दे पाए।