भारतीय खिलाड़ी राजपाल सिंह ने अपने बयान से पलटते हुए कहा है कि मेरा कोच जोकिम कारवाल्हो से कोई मतभेद नहीं है और मैं ओलिंपिक क्वालिफायर में देश का प्रतिनिधित्व करूँगा।
एक दिन पहले ही मीडिया रिपोर्ट में राजपाल के हवाले से कहा गया था कि वे ओलिंपिक हॉकी क्वालिफायर टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। राजपाल इन दिनों भारतीय टीम के साथ पर्थ में हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान अगले माह आयोजित ओलिंपिक पात्रता टूर्नामेंट में खेलने पर है।
ओलिंपिक में खेलना मेरा सपना है। अपने विवादित बयानों के बारे में उन्होंने कहा-पर्थ पहुँचने के बाद से मैंने मीडिया से कोई बात नहीं की। भारत में जो भी मीडिया ने कहा वह गलतफहमी फैलाने के लिए हुआ। इसका उद्देश्य कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों में मतभेद पैदा करना था।