अंतरराष्ट्रीय खिताबों की हैट्रिक बनाने वाली भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने विश्वास जताया कि वे जल्द ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन जाएँगी।
पिछले दिनों जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन सुपर सिरीज ट्रॉफी जीतकर खिताबों की हैट्रिक बनाने वाली साइना ने कहा कि अब उन्हें तीसरी से पहली पायदान पर पहुँचने के लिए अपने खेल में सुधार के वास्ते कड़ी मेहनत करनी होगी।
साइना ने कहा कि मेरे लिए रैंकिंग पर ध्यान लगाने के बजाए कड़ी मेहनत करके आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में जीत हासिल करना ज्यादा अहम है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले तीन टूर्नामेंटों के सभी मुकाबलों का मजा लिया। मैं कुछ थकी हुई थी, लेकिन मुझे कामयाबी का भरोसा था। अब एक के बाद एक तीन खिताब जीतने से मैं बहुत खुश हूँ। अब मैं आगामी टूर्नामेंट भी जीतना चाहती हूँ।
इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने जकार्ता में सुपर सिरीज फतह करने से पहले इंडियन ओपन ग्रांप्री और सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
साइना ने कहा कि पिछले साल इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतना मेरे लिए मुश्किल था। मेरा पहला सुपर सिरीज खिताब होने की वजह से वह मेरे लिए बहुत खास है। (भाषा)