गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी आरती प्रधान से एक माह तक ट्रेनिंग लेने के बाद भारत की दो युवा तैराक इंग्लिश चैनल पार करने का प्रयास करेंगी।
श्रुती महेशदत्ता लिमए 16 वर्ष और स्मृति मुरलीधर प्रभु 17 वर्ष गुरुवार सुबह डोवर से अपना यह प्रयास शुरू करेंगी।
चार सदस्यीय टीम इंग्लैंड अगस्त के पहले सप्ताह से अपने इस प्रयास के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं। इस टीम के अन्य दो सदस्य अनिल देशपांडे 21 और मिताली शेखर 18, श्रुती और स्मृति के बाद इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने का प्रयास करेंगे।
भारत के ये सभी चारों तैराक पिछले साल धर्मात्कर से गेटवे इंडिया तक का 35 किलोमीटर का रास्ता तय कर चुके हैं और अब उनका लक्ष्य इंग्लिश चैनल को तैर कर पार करना है। टीम के चारों सदस्यों को आरती ने प्रशिक्षण दिया है। आरती 1987 में चैनल को तैर कर पार करके पहली महिला तैराक बनी थीं।