Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रंधावा और गगनजीत को संयुक्त चौथा स्थान

Advertiesment
हमें फॉलो करें रंधावा और गगनजीत को संयुक्त चौथा स्थान
ग्रेटर नोएडा (वार्ता) , शनिवार, 23 फ़रवरी 2008 (12:56 IST)
संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे भारत के ज्योति रंधावा अपना पिछला प्रदर्शन शुक्रवार को दोहरा नहीं सके और यहाँ चल रहे सेल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर खिसक गए।

रंधावा की शुरुआत ही थोड़ी गड़बड़ हुई जिसकी भरपाई वह अंत तक नहीं कर पाए। हालाँकि बाद में उन्होंने दमदार वापसी की लेकिन वह 72 का कार्ड ही खेल सके। उनका कुल स्कोर नौ अंडर 207 है और अब भी उनकी खिताबी जीत की उम्मीद बनी हुई है।

इस बीच भारत के गगनजीत भुल्लर ने तीसरे दौर में अन्य भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन अंडर-69 का कार्ड बनाया। इसकी वजह से वह संयुक्त आठवें स्थान से उछलकर रंधावा के साथ चौथे नंबर पर पहुँच गए।

लेकिन दिन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन तो न्यूजीलैंड के मार्क ब्राउन ने किया जिन्होंने पाँच अंडर-67 का शानदार कार्ड खेलकर खुद को पहले नंबर पर पहुँचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड और वेल्स के राइस डेविस ब्राउन के पीछे चल रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi