Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रानी यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जेंटीना
बेंगलुरु , गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (10:30 IST)
अर्जेंटीना में महिला हॉकी विश्वकप में भारतीय टीम बेशक नौवें स्थान पर रही लेकिन टीम की सबसे युवा सदस्य रानी रामपाल को टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार के रूप में मिला।

हरियाणा के शाहबाद की 15 वर्षीय रानी ने रूस में चैंपियंस चैलेंज में पिछले वर्ष भी इसी तरह का पुरस्कार जीता था। वह विश्वकप में सर्वाधिक गोल करने में दूसरे स्थान पर और ओपन खेल में गोल करने में चोटी पर रहीं।

अब तक 45 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकीं रानी ने कहा कि विश्वकप में खेलने का अनुभव मेरे लिए बहुत शानदार रहा। इससे मुझे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

भारत ने टूर्नामेंट में जापान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो दो मैच जीते थे उसमें रानी की अहम भूमिका रही थी।

रानी ने कहा कि हमें जैसी उम्मीद थी हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम को निराशा भी हुई। लेकिन हम अपने खेल पर मेहनत करेंगे और राष्ट्रमंडल खेल सहित आगामी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi