राष्ट्रीय जूनियर हॉकी शिविर बेंगलुरु में शुरू
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 मार्च 2012 (18:25 IST)
मलेशिया में होने वाले सातवें जूनियर एशिया कप की तैयारी के लिए भारतीय जूनियर हॉकी पुरुष टीम का शिविर गुरुवार को से बेंगलुरु में शुरू हो गया।शिविर में 48 संभावित खिलाड़ी भाग लेंगे। यह शिविर तीन से 13 मई तक मलेशिया में होने वाले जूनियर एशिया कप के लिये टीम की रवानगी तक चलेगा।भारत के अलावा इसमें पाकिस्तान, कोरिया, जापान, चीन, बांग्लादेश, ईरान और श्रीलंका भाग ले रहे हैं। (भाषा)