रोजर फेडरर की रिकॉर्ड जीत
ड्यूकोविच भी क्वार्टर फाइनल में
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में टोमी रोबरेडो को चार सेट तक चले मुकाबले में हराकर लगातार 27 बार क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के जिमी कॉनर्स के ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड की बराबरी की।
पिछले चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त इस स्विस खिलाड़ी ने स्पेन के गैरी बरीय रोबरैडो को दो घंटे 25 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।
यह लगातार 27वाँ मौका है जबकि फेडरर किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँचे हैं। वह आखिरी बार 2004 में फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह नहीं बना पाए थे।
फेडरर का अगला मुकाबला हमवतन स्टेनिस्लास वावरिंका और चार बार सेमीफाइनल तक पहुँचने वाले अमेरिकी एंडी रोडिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
फेडरर के अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त नोवाक ड्यूकोविच ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 14वीं वरीय स्पेनिश खिलाड़ी निकोलस अलमार्गो को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-0 से हराया।
स्पेन के खिलाड़ियों के लिये आज का दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि उसके नौवीं वरीय खिलाड़ी फर्नांडो वर्डास्को भी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें चेक गणराज्य के छठी वरीय टामस बर्डिच ने 6-4, 6-2, 6-3 से मात दी। ड्यूकोविच और बर्डिच क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। (भाषा)