विश्व के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अमेरिकी एंडी रोडिक को तीन सेट में हराकर एटीपी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला नोवाक ड्यूकोविच से होगा।
वर्ष 2009 में अपने पहले खिताब की कवायद में लगे स्विस स्टार ने रोडिक को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर पिछले साल इस अमेरिकी खिलाड़ी के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया।
फेडरर ने यहाँ 2005 और 2006 में खिताब जीता था। उन्होंने सर्विस ब्रेक लेकर बढ़त बनायऔर फिर बैकहैंड विनर पर मैच प्वाइंट हासिल किया। इसके बाद एक अन्य बैकहैंड को रोडिक ने नेट पर मार दिया।
13 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर सेमीफाइनल में तीसरी वरीय सर्बियाई ड्यूकोविच से भिड़ेंगे जिन्होंने दसवी वरीय फ्रांसीसी जो विल्फेड सोंगा को 6-3, 6-4 से हराया।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त अर्जेन्टीनी जुआन मार्टिन डेल पोर्टो से भिड़ेंगे जबकि चौथी वरीयता प्राप्त एंडी मुर्रे का मुकाबला स्पेन के आठवीं वरीयता प्राप्त फर्नांडो वर्डेस्को से होगा।