मैनचेस्टर यूनाइटेड के सितारा फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को अभ्यास सत्र के दौरान एसएमएस भेजना काफी मँहगा पड़ा। क्लब के मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्युसन ने लगातार एसएमएस भेजने पर रोनाल्डो पर 8 हजार पौंड का जुर्माना किया।
क्लब से जु़ड़े सूत्रों के अनुसार रोनाल्डो को अभ्यास सत्र के दौरान ऐसा करते हुए चार बार पक़ड़ा गया, इससे फर्ग्युसन काफी नाराज हुए। टीम के सभी खिला़ड़ी फर्ग्युसन के अनुशासन का आदर करते हैं। लेकिन कुछ खिला़ड़ी अभ्यास सत्र के दौरान अपने मोबाइल से एसएमएस भेजते हैं।
पिछले कुछ समय से फर्ग्युसन और उनके सहयोगियों की इस पर नजर थी। इनका मानना है कि मोबाइल को जब तक अभ्यास सत्र समाप्त नहीं होता, लॉकर में रखकर आना चाहिए। 66 वर्षीय फर्ग्युसन खिलाडि़यों की अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते और हर गलती के लिए करीब दो हजार डॉलर का जुर्माना वसूला जाता है।