वर्ल्ड टेनिस-डे में भाग लेंगे सितारे
नई दिल्ली , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (20:03 IST)
नई दिल्ली। टेनिस को अन्य खेलों की ही तरह और भी लोकप्रिय बनाने के लिए तीन मार्च को दुनियाभर में वर्ल्ड टेनिस-डे मनाया जाएगा, जिसमें पीट सैम्प्रास, आंद्रे अगासी, ली ना, नोवाक जोकोविच जैसे पूर्व और मौजूदा दिग्गज सहित 60 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दूसरा वर्ल्ड टेनिस-डे तीन मार्च को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (आईटीएफ) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आईटीएफ के सदस्य देश और टेनिस की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। आईटीएफ ने कहा कि इसका उद्देश्य दुनियाभर में टेनिस को प्रमोट करना और खिलाड़ियों की इस तरह के टूर्नामेंटों में भागीदारी को बढ़ाना है। टेनिस संस्था ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड टेनिस डे को सेलिब्रेट करने के लिए तीन जगहों पर खासतौर पर कार्यक्रम रखे गए हैं, उनमें हांगकांग, लंदन और न्यूयॉर्क शामिल हैं। (वार्ता)