Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विंटेज कारों में सवारी करेंगे वीआईपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विंटेज कारों में सवारी करेंगे वीआईपी
नई दिल्ली , रविवार, 27 जून 2010 (20:46 IST)
FILE
राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अति महत्वपूर्ण हस्तियों (वीआईपी) को लाने ले जाने के लिए विंटेज कारों का एक बेड़ा तैयार किया जा रहा है।

मेहमानों को और वीआईपी को दिल्ली दर्शन कराने वाली इन कारों में बेंटले, शेवरोले, आबर्न स्पीडस्टर, स्टज, काडिलाक, ट्रिंफ, रॉल्स रायस आदि हैं, जिन पर राष्ट्रमंडल खेलों का 'लोगो' लगा होगा।

वीआईपी लोगों को ले जाने के लिए जहाँ करीब दो हजार कारों की सेवाएँ ली जाएँगी, वहीं हेरिटेज मोटरिंग क्लब (एचएमसी) ने 25 विंटेज कारों को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव दिया है।

एचएमसी के महासचिव दिलजीत टीटूस ने कहा हमने 25 कारें लगाने का प्रस्ताव रखा है, जिनमें प्रशिक्षित चालक पंरपरागत वेशभूषा में होंगे और कुछ चुनिंदा वीआईपी लोगों को शहर भर में खेलों के आयोजन स्थलों और पर्यटन स्थलों पर ले जाएँगे।

उन्होंने कहा कि ये कारें बड़ोदरा, दरभंगा, जयपुर, पटियाला, जोधपुर, टिहरी गढ़वाल और बीकानेर के शाही परिवारों की हैं, इसलिए इनके चालकों के परिधान भी इसी तरह होंगे।

टीटूस ने कहा ये कारें सही हालत में हैं और एक दिन में करीब 20 किलोमीटर चल सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम खेलों के दौरान मेहमानों के लिए राजपथ पर विंटेज परेड आयोजित करने की भी योजना बना रहे हैं।

इसके अलावा चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में एक ‘विंटेज प्रदर्शनी’ का आयोजन होगा, जिसमें पूरे देश से आने वाली 75 पुरानी कारों को प्रदर्शित किया जाएगा। कारों के अलावा कुछ पुरानी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को भी इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi