अगले साल होने वाले बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मंच विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है और अब यह 23 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चलेगी।
पहले यह चैंपियनशिप अमेरिका के शिकागो में 17 अक्तूबर से एक नवंबर तक होनी थी। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने कहा कि कई कारणों से चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा।
मुक्केबाजी की शीर्ष संस्था ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कई महासंघों की मांग पर स्थानीय आयोजन समिति और एआईबीए ने अध्यक्ष की सहमति से इसे एक हफ्ते के लिये स्थगित करने का फैसला किया है।
एआईबीए के महासचिव कर्नल पीके मुरलीधरन राजा के अनुसार इसकी कार्यकारी समिति और कांग्रेस की बैठक 21 और 22 अक्तूर को होगी। विश्व चैंपियनशिप की तारीखों के बदलाव ही इसका कारण हो सकता है।