Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्वकप में एशिया का कोटा बढे़-पाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्वकप में एशिया का कोटा बढे़-पाक
लाहौर (वार्ता) , शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (17:47 IST)
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अगले साल होने वाले 9वें पुरुष जूनियर विश्वकप में एशियाई देशों का कोटा बढ़ाने की अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से माँग की है।

पीएचएफ के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा है कि जूनियर विश्वकप में एशियाई देशों की संख्या बढ़ाने से महाद्वीप में खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को जूनियर विश्वकप में खेलने का मौका नहीं मिलता है तो इससे इस इलाके में हॉकी की लोकप्रियता पर असर पडे़गा। बीजिंग ओलिम्‍पि‍क में भारत के न खेलने से इस खेल की लोकप्रियता पर पहले ही बुरा असर पड़ चुका है।

एफआईएच ने हैदराबाद में चल रहे जूनियर एशिया कप में पहले 6 स्थानों पर रहने वाली टीमों को जूनियर विश्वकप में सीधा प्रवेश देने की बात कही थी, लेकिन जूनियर एशिया कप से 4 टीमों के हटने के बाद इस संख्या में कटौती करने का ऐलान कर दिया।

इस स्थिति में पाकिस्तान का जूनियर विश्वकप में पहुँचना संदिग्ध लग रहा है। पाकिस्तान जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi