विश्वकप से पूर्व दोस्ताना मैच खेलेंगे ब्राजील और पनामा
रियो डी जेनेरियो , सोमवार, 24 फ़रवरी 2014 (20:25 IST)
रियो डी जेनेरियो। विश्वकप की मेजबानी कर रहा ब्राजील टूर्नामेंट से पूर्व अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए तीन जून को पनामा के साथ एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगा। ब्राजील और पनामा के बीच सेरा डोर्डा स्टेडियम में दोस्ताना मैच खेला जाएगा। पनामा के फुटबॉल संघ ने इस मैच को लेकर जानकारी दी है। फुटबॉल विश्वकप से पूर्व ब्राजील के लिए अभ्यास के लिहाज से इस मैच को अहम माना जा रहा है। ब्राजील विश्वकप में साउ पाउलो में अपना पहला मुकाबला 12 जून को क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगा। पनामा इस समय फीफा वर्ल्ड रैकिंग में जहां 32वें स्थान पर है, वहीं ब्राजील दुनिया के नौवे नंबर की टीम है। (वार्ता)