वीनस और क्लिस्टर्स उलटफेर का शिकार
लंदन , मंगलवार, 29 जून 2010 (23:31 IST)
पाँच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वियों से हारकर उलटफेर का शिकार बनीं।दूसरी वरीयता प्राप्त वीनस को बुल्गारिया की गैर वरीय श्वेताना पिरोंकोवा से 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा, जो टेनिस जगत के लिए सबसे हैरानी वाला उलटफेर है।वहीं बेल्जियम की आठवीं वरीयता प्राप्त क्लिस्टर्स भी रूस की 21वीं वरीय वेरा ज्वोनारेवा से 3-6 , 6-4, 6-2 से मिली शिकस्त से टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। अब सेमीफाइनल में पिरोंकोवा की भिड़ंत ज्वोनारेवा से होगी।
वर्ष 2006 में येलेना यांकोविच ने तीसरे राउंड में वीनस को हरा दिया था और इसके बाद यह अमेरिकी खिलाड़ी महिलाओं के एकल के फाइनल में पहुँचने में सफल रही हैं, लेकिन दुनिया की 82वें स्थान पर काबिज पिरोंकोवा के सामने यह दूसरी वरीय खिलाड़ी पूरी तरह लय से बाहर दिखी। पिरोंकोवा के लिएयह इस साल का सबसे शानदार परिणाम है।वीनस ने पिछले 10 विम्बलडन फाइनल में से आठ में जगह बनाई है। हालाँकि चौथे राउंड में वह जर्मिला ग्रोथ के सामने थोड़ी असहज दिख रही थी क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई उन्हें टाइ ब्रेक तक ले गयी थी, लेकिन वीनस विम्बलडन में इतनी बार खिताब जीत चुकी हैं कि यह परिणाम सभी के लिए चौंकाने वाला है। उन्होंने पिछली बार 2008 में यहाँ विम्बलडन खिताब जीता था।पिरोंकोवा के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी खुशी का पल है। वह कभी भी मुख्य डब्ल्यूटीए टूर में कभी भी खिताब हासिल नहीं कर सकी है और यहाँ ड्रॉ में भी निचले पायदान पर काबिज थी। (भाषा)