वीनस विलियम्स क्वार्टर फाइनल में
दुबई , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (19:08 IST)
दुबई। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व में 44वीं रैकिंग की खिलाड़ी वीनस ने र्सबिया की एना इवानोविच को महिला एकल के दूसरे राउंड में लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। इससे एक दिन पहले उनकी छोटी बहन और मौजूदा नंबर वन सेरेना ने भी क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया था। 26
वर्षीय इवानोविच मैच में काफी सुस्त दिखाई दी और वीनस के शॉट्स का जवाब नहीं दे सकीं। वीनस के लिए यह जीत इस लिहाज से भी अहम है कि गत वर्ष आकलैड फाइनल में उन्हे इवानोविच ने ही परास्त किया था। क्वार्टर फाइनल में 33 वर्षीय वीनस का मुकाबला इटली की फलाविया पेनेटा से होगा। पेनेटा ने दूसरी सीड पोलैड की अग्निस्का रदवांस्का को 6-4, 6-1 से पराजित किया था। इसके अलावा वरीय खिलाडि़यो में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने तीसरी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा को तीन सेटों में 1-6, 6-4, 7-6 से हराया। इसके अलावा फ्रांस की एलाइज, पांचवीं सीड सर्बिया की एलेना यांकोविच, आठवीं सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी दूसरे राउंड के अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। (वार्ता)