बीजिंग ओलिंपिक में पदक की प्रबल दावेदार चीन की लि ना का सामना कतर ओपन टेनिस सेमीफाइनल में रूसी धुरंधर मारिया शारापोवा से होगा।
लि ने विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी सर्बिया की जेलेना यांकोविच को 6-3, 6-4 से हराया। इससे पहले वह पाँचवीं वरीयता प्राप्त रूसी अन्ना चकवेत्जे और 12वीं वरीयता प्राप्त इसराइल की सहर पीर को हरा चुकी हैं।
वहीं शारापोवा ने डेनमार्क की कैरोलिना वोजनियाकी को 6-0, 6-1 से मात दी।