Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शीर्ष मुक्केबाजों की फेडरेशन कप में शिरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसआरएम फेडरेशन मुक्केबाजी
चेन्नई (वार्ता) , शनिवार, 30 जून 2007 (19:17 IST)
केसी लेखा, सरिता देवी जितेंदर और जय भगवान जैसे देश के कई पूर्व और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय सितारे नौ जुलाई से यहाँ शुरू हो रही पाँच दिवसीय एसआरएम फेडरेशन कप मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शिरकत करते नजर आएँगे।

एसआरएम यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर पी. सत्यनारायण और तमिलनाडु राज्य एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के सचिव एके करुणाकरन ने शुक्रवार की रात बताया कि इस बार फेडरेशन कप में पहली बार महिलाओं और पुरुषों के मुकाबले साथ-साथ होंगे।

भारतीय मुक्केबाजों के लिए यह चैम्पियनशिप काफी अहम हो गई है क्योंकि अक्टूबर में शिकागो में होने वाली पुरुषों की विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के चयन के लिए फेडरेशन कप में प्रदर्शन को भी आधार बनाया जाएगा।

पुरुष वर्ग में सेना उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी रेलवे, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, अखिल भारतीय पुलिस, तमिलनाडु और चंडीगढ़ की टीमें रिंग में होंगी, जबकि महिला वर्ग में हरियाणा, रेलवे, केरल, मणिपुर, असम, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली की टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं।

इस चैम्पियनशिप में विश्व की जानी मानी मुक्केबाज केरल की केसी लेखा और मणिपुर की सरिता देवी रिंग में उतरेंगी, जबकि पुरुष वर्ग में जितेंद्र, जय भगवान, लखरा, बिजेंद्र और अमनदीपसिंह चैम्पियनशिप के आकर्षण होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi