Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सफीना ने मिशेला को दूसरे दौर में हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें रूस दिनारा सफीना डैन बाश ओपन
एम्सटर्डम (वार्ता) , शुक्रवार, 22 जून 2007 (15:37 IST)
गत उपविजेता रूस की दिनारा सफीना ने गैर वरीयता प्राप्त ॉलैंड की मिशेला क्राइजेक को डैन बाश ओपन के दूसरे दौर में 6-4, 3-6, 6-4 से परास्त कर दिया।

यहाँ खेले गए मैच में चौथी वरीयता प्राप्त रूस की सफीना ने मिशेला के 10 एस की बजाय 14 एश शॉट मारे। इसके बावजूद यह मैच जीतने में उन्हें लगभग ढाई घंटे लग गए

मिशेला ने भी स्वीकार किया कि इस मैच में सफीना की सर्विस उनसे बेहतर रही और शुरूआत से ही वह उन पर दबाव बनाने में कामयाब रही। गत फरवरी में खेले ए पेरिस ओपन में भी मिशेला को सफीना के ही हाथों पहले दौर से बाहर होना पड़ा था।

इस बीच स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा क्वार्टरफाइनल में पहुँहैं। अमेरिका की मेगान शागनेसी के तीसरे सेट में मैच से हट जाने के कारण हंतुकोवा को अंतिम आठ में प्रवेश मिल गया।

दूसरी तरफ पुरूष वर्ग के मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के गुलेर्मो कनास को जर्मनी के माइकल बेरर के खिलाफ 3-6, 6-4, 6-4 से हार का मुँह देखना पड़ा।

लेकिन शीर्ष वरीय टामी राबरेडो और दूसरी वरीयता प्राप्त इवान लुबिसिक तीसरे दौर में पहुँए हैं। राबरेडो ने बेल्जियम के क्रिस्टाफ व्लीगेन को 6-4, 6-7, 6-3 और लुबिसिक ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 6-4 से मात दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi