Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरिता ने विश्व चैंपियन को हराकर उलटफेर किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरिता ने विश्व चैंपियन को हराकर उलटफेर किया
नई दिल्ली , सोमवार, 14 मई 2012 (17:20 IST)
FILE
भारत की एल. सरिता देवी (60 किग्रा) ने पिछली चैंपियन और दुनिया में नंबर दो तुर्की की गुलसुम ततार को हराकर चीन के क्विनहुआंग्डाओ में चल रही सातवीं विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनपशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस उलटफेर वाली जीत से सरिता लंदन ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के करीब भी पहुंच गई हैं। एशियाई चैंपियन सरिता का यह भार वर्ग बदलने के बाद यह केवल दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। उन्होंने बेहद करीबी मुकाबले में ततार को 14-13 से हराया।

इस वर्ग में दो ओलिम्पिक सीट हैं और सरिता ने इनमें से एक के लिए मजबूत दावा पेश किया। महिला मुक्केबाज ओलिम्पिक में केवल तीन भार वर्ग 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा में भाग लेंगी।

कुछ महीने पहले ही 51 किग्रा के बजाय 60 किग्रा भार वर्ग में किस्मत आजमाने वाली मणिपुरी मुक्केबाज सरिता का अगला मुकाबला इंग्लैंड की नताशा जोन्स से होगा जिन्होंने स्विट्जरलैंड की सांद्रा ब्र्रूगर को 23-11 से शिकस्त दी।

सरिता ने कहामेरे लिए यह बहुत बड़ी जीत है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैंने आक्रामण करने की रणनीति अपनायी और उसे जवाबी हमले के अधिक मौके नहीं दिये। उन्होंने कहामैं पहली बार उससे भिड़ रही थी और जानती थी कि यह मुकाबला कड़ा होगा क्योंकि मुझे 60 किग्रा में ज्यादा नहीं जानते।

सरिता ने कहामेरा एकमात्र लक्ष्य ओलिम्पिक सीट हासिल करना है। मैंने कड़ी मेहनत की है और भगवान जरूर मेरी सुनेगा। मैं आज की जीत से खुश हूं लेकिन बहुत खुश नहीं। मुझे वह जीत हासिल करनी है जिससे मुझे ओलिम्पिक की सीट हासिल हो सके।

गैर ओलिम्पिक वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन आर एल जेनी (81 किग्रा) ने जर्मनी सराह शुरिच को 11-10 से हराया। भारत को हालांकि 57 किग्रा में निराशा झेलनी पड़ी। के मंदाकिनी चानू को इस वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी तियारा ब्राउन से दूसरे दौर में हार झेलनी पड़ी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi