Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना नेहवाल की सनसनीखेज हार

सौरभ वर्मा ने किया उलटफेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (01:28 IST)
PTI
टॉप सीड साइना नेहवाल इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर सिरीज के पहले ही दौर में सनसनीखेज हार झेलकर यहाँ टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि क्वालिफायर सौरभ वर्मा ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया के सोनी दवी कुनकोरो को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

साइना को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जापान की आई गोतो ने उन्हें लगातार गेमों में 21-17, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दुनिया के चौथे नंबर की खिलाडी साइना टखने की चोट के कारण लंबे समय से कोर्ट से बाहर रही थीं और अब वापसी के साथ ही उन्हें निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है।

उधर सौरभ ने विश्व के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी और एथेंस ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता सोनी को 41 मिनट में पराजित कर दिया। उन्होंने सोनी को लगातार गेमों में 21-18, 21-19 से हराया।

कई महीनों के अंतराल के बाद कोर्ट पर लौटी साइना इस मुकाबले में बुरी तरह संघर्ष करती नजर आईं, जिसका फायदा उठाकर उनकी जापानी प्रतिद्वंद्वी ने लगातार दबाव बनाये रखा। इस कारण दोनों ही सेटों में साइना को हार का मुंह देखना पड़ा।

मध्यप्रदेश का नाम ऊँचा किया : पुरुषों में दिन का पहला उलटफेर करने वाले सौरभ ने मैच के बाद कहा कयह मेरी सबसे बडी जीत है। मैं अपने प्रतिद्वंद्वी की प्रतिष्ठा से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं था। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहता था। मुझे खुशी है कि मैंने मुख्य ड्रॉ में जीत के साथ शुरुआत की।

मध्यप्रदेश के सौरभ का यह पहला सुपर सिरीज टूर्नामेंट है। उन्होंने मंगलवार को क्वालीफाइंग मुकाबलों के दो राउंड में नाइजेल डिसा को 21-15, 21-17 से और मलेशिया के चुआंग को 21-12, 20-22, 21-12 से हराया था।

सौरभ ने शानदार जीत हासिल की लेकिन एकल में अन्य भारतीयों को पराजय का सामना करना पड़ा। अजय जयराम, आनन्द पवार और अनूप श्रीधर को पुरूष वर्ग में तथा अदिति मुटाटकर और तृप्ति मुरगंडे की महिला वर्ग में हार झेलनी पड़ी।

जयराम ने विश्व के नम्बर एक और टॉप सीड ली चोंग वेई को कडी चुनौती दी लेकिन 19-21, 18-21 से हार गए। पवार को जापान के शो ससाकी ने 19-21, 21-17, 21-12 से हराया। अनूप श्रीधर दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत से 13-21 5-21 से आसानी से हार गए।

महिलाओं में अदिति को चौथी वरीयता हांगकांग की पुई यिन यिप ने 21-14 21-8 से और तृप्ति को अर्पिला यशवंदारी ने 21-12 21-5 से हराया।

युगल में भारत के लिए मिश्रित भाग्य रहा। मिश्रित युगल में अक्षय दिवाल्कर और प्रदण्या गादरे की जोडी ने जापानी जोडी नोरीयासू हिराता और मियुकी माएदा को 21-17, 21-17 से हराया लेकिन तरूण कोनिया और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मलेशिया को सून चेन पेंग और गोह लियू पिंग से 21-23, 10-21 से पराजित हो गई।

महिला युगल में अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत को हांगकांग की क्यूंग युन जुंग और हा ना किम से 13-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi