साइना नेहवाल के लिए आसान चुनौती नहीं
नई दिल्ली , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (17:49 IST)
भारतीय खिलाड़ियों के लिए मंगलवार से यहाँ सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हो रहे इंडिया ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में चुनौती कतई आसान नहीं रहने वाली है। खासकर भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल के लिए।देश की शीर्ष महिला खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज साइना नेहवाल महिला एकल में जहाँ भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी, वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के काँस्य पदक विजेता पी कश्यप पुरुष वर्ग में मेजबानों के कर्णधार होंगे।महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पर भारतीय उम्मीदें टिकी रहेंगी। हालाँकि मिश्रित युगल में ज्वाला और वी दीजू की जोडी के हटने से भारतीय उम्मीदों को झटका लगा है।भारत में पहली बार आयोजित हो रही सुपर सिरीज में हालाँकि बैडमिंटन की महाशक्ति चीन के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं लेकिन भारतीयों के लिए जीत की राह कतई आसान नहीं है। सिंगापुर, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, हाँगकाँग और डेनमार्क के खिलाड़ी साइना को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई और पहले दौर में उनका सामना जापान की आई गोतो से होगा। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारतीय खिलाड़ी का क्वार्टर फाइनल में सामना पाँचवीं सीड जापान की एरिको हिरोसे से हो सकता है।उसके बाद साइना को खिताब तक के सफर में चौथी सीड हाँगकाँग की यिप पुई यिन, तीसरी सीड दक्षिण कोरिया की बेई योन जू और दूसरी वरीयता प्राप्त से मुकाबला करना पड़ सकता है। साइना के अलावा भारत की अदिति मुटाटकर को सीधे मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है लेकिन पहले ही दौर में उनका सामना चौथी सीड यिप पुई यिन से होगा। इसके अलावा 13 भारतीय खिलाड़ी महिला एकल में क्वालीफिकेशन के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।पुरुष एकल में पी कश्यप भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। कश्यप का पहले दौर में एक क्वालीफायर से मुकाबला होगा लेकिन दूसरे दौर में उनके सामने विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी और पूर्व विश्व तथा पूर्व ओलिंपिक चैंपियन इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत से होगा।कश्यप के अलावा अजय जयराम, गुरसाई दत्त, आनंद पवार और आनंद भट्ट को मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है। इसके अलावा 14 खिलाड़ी क्वालीफायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में शामिल होने के लिए जद्दोजहद करेंगे।दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के चोंग वेई ली हिदायत, डेनमार्क के पीटर गेड, थाईलैंड के बूनसाक पोंसाना, इंडोनेशिया के साइमन संतोसो, कोरिया के पार्क सुंग ह्वान, जापान के केनिची तागो और हाँगकाँग के हू युन की मौजूदगी में भारतीय खिलाड़ियों के लिए खिताब तक पहुँचना आसान नहीं होगा। (वार्ता)