Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना नेहवाल रैंकिंग में आठवें स्थान पर

ज्वाला-डीजू भी शीर्ष 10 में

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइना नेहवाल
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 2 अप्रैल 2009 (23:59 IST)
शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर जबकि इंडियन ओपन सुपर सिरीज के फाइनल में जगह बनानी वाली ज्वाला गुट्टा और वी डीजू की मिश्रित युगल जोड़ी भी विश्व रैंकिंग के शीर्ष 10 में पहुँचने में सफल रही।

ND
ज्वाला और डीजू ने इंडियन ओपन ग्राँप्री गोल्ड में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुँचे थे, जिसमें उन्हें इंडोनेशिया के फ्लैंडी लिम्पेली और विटा मारिसा की जोड़ी से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन हालाँकि शीर्ष 10 में पहुँचाने के लिए काफी था।

डीजू ने कहा मैं बहुत खुश हूँ। मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी इतनी जल्दी शीर्ष 10 में पहुँचने की उम्मीद नहीं की थी। अब हम सुपर सिरीज के कुछ टूर्नामेंटों में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे और अगर हम ऐसा कर लेते हैं तो हम निश्चित रूप से सातवें या आठवें स्थान पर पहुँच जाएँगे।

इस खबर से उत्साहित ज्वाला ने कहा कि वह वर्ष के अंत में शीर्ष पाँच में जगह बनाने की कोशिश करेगी। ज्वाला ने कहा हम निश्चित रूप से अब शीर्ष पाँच में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
वह और डीजू पिछले साल तीन टूर्नामेंट बुल्गारिया ओपन ग्राँप्री बिटबर्गर ग्रां प्री ओपन और नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खिताब जीत चुके हैं।

यह भारतीय जोड़ी कोरिया सुपर सिरीज के अंतिम चार और जर्मन ओपन ग्राँप्री के क्वार्टर फाइनल में पहुँची थी। ज्वाला और डीजू की जोड़ी अब कोरिया में छह अप्रैल से शुरू होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैम्यिनशिप में जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी।

अनूप श्रीधर के हैदराबाद में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुँचने से आठ पायदान का फायदा हुआ और वह 40वें स्थान पर पहुँच गए। इंडियन ओपन के दूसरे राउंड में बाहर होने से चेतन आनंद को एक पायदान का नुकसान हुआ और वह 13वें नंबर पर पहुँच गए जबकि अरविंद भट्ट 28वें नंबर पर बरकरार हैं, जो विजेता तौफिक हिदायत से दूसरे राउंड में हार गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi