साइना स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड के दूसरे दौर में
बेसल , बुधवार, 14 मार्च 2012 (21:08 IST)
भारतीय स्टार और गत चैंपियन साइना नेहवाल ने स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए जापान की सयाका सातो को आज यहां 21-13, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी की चुनौती को मात्र 33 मिनट में ध्वस्त कर दिया। दूसरे दौर में साइना का सामना हॉलैंड की जूडिथ म्यूलेंडिज्स्क से होगा।साइना के अलावा अनुभवी खिलाड़ी पी. कश्यप, अजय जयराम और युवा सौरभ वर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली लेकिन पुरष एकल में भारत के आरएमवी गुरुसाईदत्त और अरविंद भट्ट की चुनौती पहले ही दौर में समाप्त हो गई।मिश्रित युगल में वी. दीजू और ज्वाला गुट्टा की आठवीं सीड जोड़ी भी पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गई। साइना ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ पहले गेम में 4-0 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बढ़त कायम रखते हुए इसे 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में सातो ने एक वक्त 5-3 की बढ़त बना ली थी लेकिन साइना ने फिर चार अंक जुटाते हुए जो रफ्तार पकड़ी, उसके सामने जापानी खिलाड़ी ने आत्मसमर्पण कर दिया।पूरे मैच में साइना ने सात स्मैश विनर, दो नेट विनर और तीन क्लियर विनर झोंके। अगले दौर में साइना का सामना हॉलैंड की जूडिथ से होगा, जिन्होंने पहले दौर में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानप्रासर्तसुक को 20-22, 21-14, 21-11 से शिकस्त दी।इससे पहले कश्यप ने मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में रूस के स्टेनिस्लाव पुखोव को महज 22 मिनट में 21-9, 21-10 से शिकस्त दी जबकि जयराम ने स्विट्रलैंड के लुकास नुसबौमर की चुनौती को 24 मिनट में 21-9, 21-12 से ध्वस्त कर दिया।लेकिन सौरभ को हांगकांग के विंग की वोंग को 22-20, 20-22, 21-19 से हराने के लिए एक घंटे आठ मिनट तक जूझना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ1सौरभ ने पहला गेम जीता लेकिन दूसरे में हार गए। निर्णायक गेम में सौरभ ने 15-16 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक जुटाए और फिर 21-19 से जीत करते हुए दूसरे दौर का टिकट कटा लिया लेकिन गुरुसाईदत्त को चौथी वरीयता प्राप्त चीन के चेन जिन के हाथों 11-21, 26-24 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में चेन को कडी चुनौती दी लेकिन वह चीन की दीवार पार करने में नाकाम रहे। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अरविंद भट्ट को यूक्रेन के दिमित्रो जवादस्की के हाथों 21-10 16-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।कश्यप का दूसरे दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त वियतनाम के तिएन मिन्ह न्गुएन से सामना होगा जबकि जयराम के सामने पुर्तगाल के पेड्रो मार्टिंस होंगे। सौरभ को तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए 13वीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया के वान हो शोन को हराना होगा।दीजू और गुट्टा की आठवीं सीड जोडी बुधवार को पहले ही दौर में जापान के शाओजी सातो और शिजूका मत्सुओ की जोडी से महज 25 मिनट में 13-21 15-21 से हार गई। विजेता जोड़ी ने 11 स्मैश विनर और 17 नेट विनर लगाए जबकि भारतीय जोड़ी ने नौ स्मैश विनर और 10 नेट विनर लगाए। (वार्ता)