सानिया, कारा पहले दौर में उलटफेर का शिकार
सिडनी , शनिवार, 1 मार्च 2014 (15:16 IST)
सिडनी। सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक ने वर्ष 2014 के अपने अभियान की शुरुआत शिकस्त के साथ की जब इस जोड़ी को डब्ल्यूटीए आपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में सोमवार को यहां जार्मिला गाजदोसोवा और अजलात टामजानोविच की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा।भारत और जिंबाब्वे की जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया की जोड़ी के खिलाफ 3-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।वर्ष 2013 का अंत जापान और चीन में लगातार दो खिताब से करने वाला सानिया और कारा छह में से सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया जबकि दोनों सेटों में दो-दो बार अपनी सर्विस गंवाई। सानिया और कारा अब सोमवार से साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन में चुनौती पेश करेंगे। (भाषा)