भारत की सानिया मिर्जा और अमेरीका की बेथेनी मैटेक ने यूएस ओपन टेनिस के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में अपनी हार के बाद मंगलवार को यहाँ कहा कि उनके कपड़े भले ही बेमेल हों, मगर कोर्ट पर तालमेल में कोई कमी नहीं है।
शालीन लिबास में उतरी सानिया और अपनी भड़कीली पोशाक के लिए मशहूर मैटेक को पाँचवीं वरीयता प्राप्त ताइवान की चान युंग जान और चुआन चिंया जुंग ने 6-3, 3-6, 6-4 से मात दे दी।
16वीं वरीयता प्राप्त सानिया और मैटेक ने मैच में काफी संघर्ष करने के बावजूद दो घंटे 13 मिनट में गँवा दिया।
इसके साथ ही टूर्नामेंट में सानिया का अभियान खत्म हो गया। वह एकल के तीसरे राउंड में और महेश भूपति के साथ मिलकर खेलते हुए मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं।
मैच में सानिया ने लाल शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी थी। दूसरी ओर चीते की खाल जैसी लिबास में मैटेक सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं।
चान ने कहा कि मैं उनके कपड़े के बजाय गेंद पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रही थी। पिछले मैचों में तो उन्होंने चाँदी और सोने के रंग के और भी भड़कीले कपड़े पहन रखे थे।
सानिया अपने कपड़ों को लेकर कट्टरपंथी मुसलमानों की आपत्तियों के बाद टेनिस की पारंपरिक लिबास ही पहनती हैं। उन्होंने कहा कि मैं चीते की खाल जैसे कपड़े पसंद नहीं करती, मगर अपनी जोड़ीदार के इन्हें पहनने पर मुझे कोई एतराज नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं उस खिलाड़ी के साथ मिलकर खेलना चाहती हूँ, जिससे मेरा तालमेल अच्छा हो। मैटेक नेट पर अच्छी खिलाड़ी हैं और इसलिए मैंने उन्हें अपनी जोड़ीदार बनाया है।
सानिया ने कहा कि मुझे पहले से नहीं पता था कि मैटेक क्या पहनने वाली हैं, लेकिन मुझे इससे कोई मतलब भी नहीं है कि कोर्ट पर मेरी जोड़ीदार के कपड़े कैसे हैं।