सेरेना विलियम्स ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स की चुनौती पर काबू पाते हुए फाइनल में जगह बना ली।
सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सेरेना ने वीनस को तीन सेटों के संघर्ष के बाद 6-4, 3-6, 6-3 से पराजित किया।
अब फाइनल में सेरेना का मुकाबला 11वीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-3, 2-6, 7-5 से मात दी।