सोमदेव के करियर की सबसे बड़ी जीत
दुबई , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (00:38 IST)
दुबई। भारत के नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने यहां अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की जब उन्होंने दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया। सोमदेव को यह जीत हालांकि अर्जेन्टीना के खिलाड़ी के यहां दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर के मैच के बीच से हटने से नसीब हुई।दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव ने पहला सेट एक घंटे और सात मिनट में 7-6 से जीत लिया था जिसके बाद डेल पोत्रो ने बाईं कलाई में दर्द के कारण मेडिकल टाइमआउट लिया।अर्जेन्टीना के दूसरे वरीय खिलाड़ी के लिए हालांकि आगे खेलते रहना मुश्किल हो गया और उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया।सोमदेव को पिछले साल इसी टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में डेल पोत्रो के हाथों 4-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सोमदेव ने दुनिया शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल खिलाड़ी को पहली बार हराया है जो ग्रैंडस्लैम चैम्पियन भी है। डेल पोत्रो 2009 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन हैं। (भाषा)