सोमदेव दुबई में दूसरे दौर में हारे
दुबई , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (19:08 IST)
दुबई। भारतीय स्टार सोमदेव देववर्मन वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले एक अन्य खिलाड़ी मालेक जाजिरी से आज यहां सीधे सेटों में हारकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप से बाहर हो गए। दूसरी वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे 78वीं रैंकिंग के सोमदेव अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और ट्यूनिशिया के 137वीं रैंकिंग के खिलाड़ी से 3-6, 5-7 से हार गए। सोमदेव के पास पहले सेट में ब्रेक प्वाइंट के तीन मौके थे लेकिन वह इनमें से किसी का फायदा नहीं उठा पाए जबकि इस बीच उन्होंने दो बार अपनी सर्विस गंवाई। दूसरे सेट में भी कुछ नहीं बदला। सोमदेव को ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के सात मौके मिले लेकिन वह दो का ही फायदा उठा पाए। इस बीच उनका अपनी सर्विस पर भी नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने तीन बार सर्विस गंवाई। सोमदेव जब मैच में बने रहने के लिए सर्विस कर रहे थे तब उन्होंने दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन तीसरे मौके पर फोरहैंड नेट पर मार गए। जाजिरी जो कि 2012 में 69वीं रैंकिंग पर थे, खुशी से उछल पड़े। सोमदेव को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए 45 रैकिंग अंक और 24,475 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। (भाषा)