हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रसिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा गोल्फ खेल को बढ़ावा दे रहा है।
हुड्डा ने डीएलएफ गोल्फ कोर्स में आयोजित चार दिवसीय जानी वाकर क्लासिक गोल्फ प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेता न्यूजीलैंड के माक ब्राउन को जॉनी वाकर क्लासिक ट्रॉफी भेंट की।
डीएलएफ गोल्फ कोर्स में उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हालाँकि भारत के राज्यों की अपेक्षा हरियाणा में सर्वाधिक गोल्फ कोर्स है फिर भी हरियाणा इस खेल को बढ़ावा देने के लिए और अधिक संख्या में गोल्फ कोर्स विकसित करना चाहता है।
हुड्डा ने कहा कि वह एक खिलाड़ी हैं और गोल्फ तो नहीं खेलते लेकिन खेलने की इच्छा जरूर रखते हैं। इस प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को कभी हौसला नहीं छोड़ना चाहिए।