Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा

गिर सकती है मौसम की गाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा
नॉटिंघम (भाषा) , शुक्रवार, 27 जुलाई 2007 (10:44 IST)
लॉर्ड्स पर हार े कगार पर पहुँचकर बाल-बाल बची भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ यहाँ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए उतरेगी तो उसके स्टार बल्लेबाजों पर स्विंग गेंदबाजी के सामने अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव रहेगा।

पहले टेस्ट में बारिश और खराब रोशनी ने मेजबान टीम से शर्तिया जीत छीन ली। इस बार राहुल द्रविड़ और उनकी टीम इस नौबत तक पहुँचने से बचने के लिए कोई कोताही बरतना नहीं चाहेगी।

दूसरे टेस्ट पर भी मौसम की गाज गिरने का पूरा खतरा है। पहले तीन दिन बारिश की आशंका जताई गई है। वैसे भारतीय बल्लेबाज पहले टेस्ट की गलतियों से सबक लेकर अपनी ख्याति के अनुरूप खेल दिखाने को लालायित हैं।

द्रविड़ ने कहा कि लॉर्ड्स पर हम भाग्यशाली रहे, अगले दो टेस्ट में हमें इन गलतियों से सबक लेना है। हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे और गेंदबाजों को पूरे 20 विकेट लेने होंगे।

उन्होंने कहा आमतौर पर हम पहले टेस्ट के बाद बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं और उम्मीद है कि यहाँ भी ऐसा ही होगा। अपार अनुभवी और कुल मिलाकर 30 हजार टेस्ट रन बना चुके सचिन तेंडुलकर (37 और 16), राहुल द्रविड़ (2 और 9), वीवीएस लक्ष्मण (15 और 39) और सौरव गांगुली (34 और 40) लॉर्ड्स पर अपने आखिरी टेस्ट में अपेक्षा पर खरे नहीं उतर सके।

लॉर्ड्‍स की कठिन पिच पर इंग्लैंड के युवा और अनुभवहीन तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, रियान साइडबाटम और क्रिस ट्रेमलेट की स्विंग लेती गेंदों ने उन्हें काफी परेशान किया, इन तीनों ने मिलकर 17 विकेट चटकाए।

पहली पारी में पाँच विकेट लेने वाले एंडरसन और साइडबाटम ने खासतौर पर बेहतरीन लाइन और लैंग्थ अपनाई। इनके अलावा खतरनाक फिरकी गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भी भारतीयों को परेशान करने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी।

दूसरे टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। यानी एक बार फिर वह सिर्फ चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को लेकर उतरेगी। लिहाजा बड़ा स्कोर खड़ा करके दबाव बनाने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा।

कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स पर शुरूआत तो अच्छी की, लेकिन लंबी पारी में नहीं बदल सके। इससे नए बल्लेबाजों को भी क्रीज पर जमने में खासी परेशानी आई।

पहले टेस्ट में दबाव बनाने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन दूसरे मैच को हलके में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा इस मैच में हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। मुझे यकीन है कि भारतीय बल्लेबाज आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा विश्व स्तरीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का आकलन करके गलतियों में सुधार करते हैं। ट्रेमलेट ने भी कप्तान के सुर में सुर मिलाते हुए कहा भारतीय खिलाड़ी वाकई बेहतरीन हैं। पहले टेस्ट में वे भले ही रन नहीं बना सके, लेकिन यह कहना मूर्खता होगी कि वे फॉर्म में नहीं हैं।

ट्रेमलेट ने कहा मैने लायंस की ओर से मैच खेला था, जिसमें सचिन ने सैकड़ा जमाया था। इस मैच में वे रन नहीं बना सके, लेकिन वे महान बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा द्रविड़ भी उम्दा खिलाड़ी हैं। मैंने दूसरी पारी में उसे आउट किया, जो बड़ी उपलब्धि थी। मुझे नहीं लगता कि वे फॉर्म में नहीं हैं। उस पिच पर बल्लेबाजी में काफी मुश्किल आ रही थी।

भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि टीम लॉर्ड्स पर कुछ आक्रामक खेल सकती थी। अधिकांश बल्लेबाजों ने क्रीज पर काफी समय तो बिताया, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।

टीम में :
भारत- राहुल द्रविड़ (कप्तान), वसीम जाफर, दिनेश कार्तिक, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्रसिंह धोनी, अनिल कुंबले, जहीर खान, रूद्रप्रताप सिंह, एस श्रीसंत युवराज सिंह।

इंग्लैंड-माइकल वान (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, एलेस्टेयर कुक, केविन पीटरसन, पॉल कोलिंगवुड, इयान बेल, मैट प्रायर, क्रिस ट्रेमलेट, रियान साइडबाटम, मोंटी पनेसर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi