Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड में भारत की पाँचवी टेस्ट जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड में भारत की पाँचवी टेस्ट जीत
नॉटिंघम (भाषा) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (17:54 IST)
भारत ने मंगलवार को यहाँ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर ट्रेंटब्रिज में पहली, ब्रिटिश सरजमीं पर पाँचवीं, विदेशी धरती पर 29वीं और कुल 91वीं टेस्ट जीत दर्ज की।

यही नहीं, इंग्लैंड ऐसा पहला देश बन गया है, जिसकी सरजमीं पर भारत पाँच टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में चार-चार टेस्ट मैच जीते हैं।

भारत ने अब तक 407 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसने 91 मैचों में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 97वें टेस्ट मैच में यह कुल 18वीं जीत है। ट्रेंटब्रिज में भारतीय टीम ने अपना चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए पहली जीत दर्ज की।

जहाँ तक विदेश में जीत का सवाल है तो भारत ने 29वीं बार विदेश सरजमीं पर जीत का स्वाद चखा। भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर भारत की यह 21वीं जीत है।

राहुल द्रविड़ के कप्तान रहते हुए भारत ने आठवाँ टेस्ट मैच जीता। द्रविड़ अब सफल भारतीय कप्तानों में सौरव गांगुली (21 जीत), मोहम्मद अजहरुद्दीन (14), सुनील गावसकर और मंसूर अली खाँ पटौदी (दोनों 9-9) के बाद पाँचवें नंबर पर हैं।

ट्रेंटब्रिज में भारत ने टॉस जीता था और इस तरह से यह 51वाँ अवसर है, जबकि भारतीय टीम टास जीतकर मैच जीतने में भी सफल रही। भारत ने ॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्ष ण करते हुए सातवीं बार जीत दर्ज की जबकि पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए 43वाँ टेस्ट मैच अपने नाम किया।

इंग्लैंड ने भारत के सामने भले ही छोटा लक्ष्य रखा था, लेकिन यह भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए 33वीं जीत है। भारत ने अपनी शुरुआती तीन जीत आठ गेंद के ओवर में दर्ज की थी। इस तरह से छह गेंद के ओवर में भारतीय टीम की यह 88वीं जीत है। यह 87वाँ मौका है, जबकि भारत ने पाँचवें दिन में टेस्ट मैच जीता।

नॉटिंघम की जीत से भारत की दूसरे टेस्ट मैच में जीत का प्रतिशत भी सुधर गया। श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत की यह 27वीं जीत है। भारतीय टीम 1932 के बाद पहले 68 साल में केवल 61 जीत दर्ज कर पाई थी, वहीं उसने 2000 के बाद यह 30वीं जीत हासिल की।

द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने पहली बार किसी एक टीम पर दूसरी बार जीत दर्ज की। द्रविड़ की अगुवाई में ही भारत ने 2005-06 में मोहाली में इंग्लैंड को हराया था। वैसे द्रविड़ के नेतृत्व में भारत अब केवल न्यूजीलैंड और जिम्बॉब्वे पर ही जीत दर्ज नहीं कर पाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi