Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉन ने गेंदबाजों को श्रेय दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें वॉन ने गेंदबाजों को श्रेय दिया
नाटिंघम (भाषा) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (22:02 IST)
भारत के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली सात विकेट की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने 'टीम इंडिया' विशेष गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि अगर उनकी टीम दूसरी पारी में कुछ और रन बना लेती तो मुकाबला काफी रोचक होता।

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दिलाई।

वॉन ने कहा कि अभी तक यह श्रृंखला जीवंत है और वह सकारात्मक सोच के साथ ओवल मैदान पर उतरेंगे जहां 9 अगस्त से तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच होगा।

उन्होंने कहा इस श्रृंखला में एक मैच और बाकी है। हम उसमें जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। हम बढ़िया खेलना जारी रखेंगे।

वॉन ने कहा हमने पूरे मैच में अंत तक जज्बा जारी रखा। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन इस जीत का पूरा श्रेय भारतीयों को जाता है, जिन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी की।

अपने गेंदबाजों विशेषकर रियान साइडबॉटम की प्रशंसा करते हुए वॉनने कहा हमारे गेंदबाजों ने इस मैच में बढ़िया गेंदबाजी की। हालाँकि बल्लेबाजी के लिये मुश्किल परिस्थितियाँ थीं।

उन्होंने कहा हमें थोड़े रन और बनाने चाहिए थे तो यह स्कोर प्रतिस्पर्धी बन सकता था। 150 या 180 रन और होते तो फैसला कुछ और हो सकता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi