Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोंटिंग के फोटोग्राफ की नीलामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पोंटिंग के फोटोग्राफ की नीलामी
कोच्चि (वार्ता) , सोमवार, 1 अक्टूबर 2007 (19:23 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग को सारी दुनिया भले ही एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में देखती है, लेकिन उनका एक ऐसा चेहरा भी है, जो आम तौर पर लोगों की नजरों से छिपा रहता है।

यह चेहरा है एक परोपकारी शख्स का, जो गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से धन जुटाने के लिए हमेशा सक्रिय रहता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को जब यहाँ भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए पहुँची तो पोंटिंग ने तुरंत ही जनहित के इस कार्य में एक बार फिर बढ़-चढ़कर शिरकत की।

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए पोंटिंग ने रविवार रात आईएनजी वैश्य फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक नीलामी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें उनके खास फोटोग्राफ के संग्रह की बिक्री की गई। इस दौरान उन्होंने अपने बारे में लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

पोंटिंग ने इस अवसर पर कहा कि हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने देश में इस तरह की गतिविधियों में काफी हिस्सा लेते हैं और आज भारत में भी ऐसा करके मैं खुद को काफी गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ।

अगले एक साल के दौरान पोंटिंग द्वारा बनाए गए रनों के अनुपात में इस फाउंडेशन में रकम जमा होगी, जिसका उपयोग भारत के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi