छठे वनडे के साथ ही फ्यूचर कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोटिंग काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
पोंटिंग ने भारतीय सरजमीं पर मिली इस जीत को शानदार करार देते हुए कहा कि यहाँ जीतना हमेशा ही सुखद अनुभव रहा है।
उन्होंने कहा यह एक शानदार जीत है। हमने चार महीने से क्रिकेट नहीं खेली थी। हाँ, बीच में हम ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेले लेकिन भारत में जीतना हमेशा संतुष्टि देता है।
पोंटिंग ने 88 गेंद में नाबाद 107 रन की पारी खेलने वाले एंड्रयू साइमंड्स की तारीफ करते हुए कहा वह एक अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं और मध्यक्रम को मजबूती देते है। अगर आपका कोई बल्लेबाज 84 गेंदों पर शतक बना रहा है तो यह बेजोड़ है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल था और आउटफील्ड भी काफी तेज था। इस लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
साइमंड्स का उनके आक्रामक शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने कहा इस जीत से सभी संतुष्ट हैं। यह बहुत अच्छा अहसास है। भारत अच्छा खेला लेकिन हमनें अच्छी साझेदारियां निभाई और बड़ा स्कोर खड़ा किया।
उन्होंने कहा हमने आक्रमण के लिए सही समय का इंतजार किया। मैंने अंतिम छह या सात ओवरों तक टिकने का लक्ष्य रखा था और इसमें कामयाब रहा।