Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नही बनूँगा तीसरी बार कप्तान-सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें नही बनूँगा तीसरी बार कप्तान-सचिन
चंडीगढ़ (भाषा) , मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (20:06 IST)
सचिन तेंडुलकर ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की नियुक्ति से केवल दो दिन पहले अचानक तीसरी बार इस पद आसीन होने से इनकार कर दिया।

राहुल द्रविड़ के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद इस स्टार बल्लेबाज ने शुरू में इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी थी। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

बीसीसीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि तेंडुलकर ने बोर्ड अध्यक्ष और चयनकर्ताओं को अपने विचार बता दिए हैं। सूत्रों ने कहा कि मैं नहीं बता सकता कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया लेकिन इसके कुछ निजी कारण हो सकते हैं। अभी मैं इतना ही कह सकता हूँ कि वह इस समय टेस्ट कप्तान नहीं बनना चाहते हैं।

चयनकर्ताओं की गुरुवार को बैठक होगी जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा की जाएगी। तेंडुलकर के इनकार के बाद अब महेंद्रसिंह धोनी इस दौड़ में सबसे आगे बन गए हैं।

द्रविड़ के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम बिना टेस्ट कप्तान के हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थीं। तेंडुलकर के दौड़ से बाहर होने के बाद अब 26 वर्षीय धोनी को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है। धोनी ने ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय मैचों में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है।

एक चयनकर्ता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि धोनी की टेस्ट कप्तान बनने की अच्छी संभावना है। उन्होंने कहा कि तेंडुलकर पहली पसंद थे लेकिन अब उनकी जगह धोनी ने ले ली है जिन्होंने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 में अच्छी भूमिका निभाई है।

सचिन का टेस्ट कप्तानी से इनकार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi